Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली : महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव में जीत के लिए बीजेपी अपनी तरफ से कोई कोर नहीं छोड़ना चाहती है। पीएम मोदी भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया है। खास बात है कि यूसीसी के जिक्र के साथ ही पीएम मोदी ने एक नया नारा भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं।बंटेंगे तो कटेंगे...के बाद नया नारा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव में पार्टी की तरफ से धुंआधार प्रचार किया था। अब पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं... का नारा दिया है। हरियाणा में सीएम योगी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में आक्रामक हिंदुत्व की पिच पर पार्टी के लिए बैटिंग की थी। योगी ने चुनाव प्रचार में बटेंगे तो कटेंगे... वाले नारे का खूब जिक्र किया। हरियाणा में पार्टी को शानदार जीत मिली।
जीत के बाद पार्टी के साथ ही राजनीतिक विश्लेषकों ने भी इस बात को माना कि हरियाणा में पार्टी को योगी के चुनाव प्रचार और आक्रामक रुख का फायदा मिला। बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी सीएम योगी की इस टिप्पणी का समर्थन किया था। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा था कि देश की एकता के लिए मिलजुलकर रहना जरूरी है।
महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव पर निशाना?
पीएम मोदी ने इस बार यूसीसी के जिक्र के साथ ही एक हैं तो सेफ हैं...का नारा दिया है। इस नारे को पार्टी के कोर वोटर को संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टी अपने वोटरों को एकजुट करने की कोशिश में हैं। अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को 'शहरी नक्सलियों के नए मॉडल' से सतर्क रहने की जरूरत है, जिनका एकमात्र एजेंडा अराजकता फैलाना और देश को अस्थिर करना है।
बंटेंगे तो कटेंगे...के बाद नया नारा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव में पार्टी की तरफ से धुंआधार प्रचार किया था। अब पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं... का नारा दिया है। हरियाणा में सीएम योगी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में आक्रामक हिंदुत्व की पिच पर पार्टी के लिए बैटिंग की थी। योगी ने चुनाव प्रचार में बटेंगे तो कटेंगे... वाले नारे का खूब जिक्र किया। हरियाणा में पार्टी को शानदार जीत मिली।जीत के बाद पार्टी के साथ ही राजनीतिक विश्लेषकों ने भी इस बात को माना कि हरियाणा में पार्टी को योगी के चुनाव प्रचार और आक्रामक रुख का फायदा मिला। बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी सीएम योगी की इस टिप्पणी का समर्थन किया था। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा था कि देश की एकता के लिए मिलजुलकर रहना जरूरी है।
महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव पर निशाना?
पीएम मोदी ने इस बार यूसीसी के जिक्र के साथ ही एक हैं तो सेफ हैं...का नारा दिया है। इस नारे को पार्टी के कोर वोटर को संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टी अपने वोटरों को एकजुट करने की कोशिश में हैं। अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को 'शहरी नक्सलियों के नए मॉडल' से सतर्क रहने की जरूरत है, जिनका एकमात्र एजेंडा अराजकता फैलाना और देश को अस्थिर करना है।'देश की छवि धूमिल करने की कोशिश'
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने यह भी कहा कि आंतरिक और बाहरी ताकतें देश की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को देखते हुए, बदनामी का अभियान चलाकर भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी 'बटेंगे तो कटेंगे' के कुछ दिनों बाद, जिसका आरएसएस ने समर्थन किया था, मोदी ने कहा 'अर्बन नक्सल ग्रुप ... 'एक है तो सेफ हैं' की भावना को कुछ नकारात्मक रूप में बदल रहे हैं'।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.